MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में एक युवक ने बीस घंटे तक ड्रामा किया और बिजली के टावर पर चढ़ गया। यह सब उसने एक मोबाइल के लिए किया। उसकी इस हरकत से अधिकारियों के भी पसीने छूट गये। पुलिस की टीम भी दिन भर हैरान रही। ग्रामीणों भी उसे मनाने में जुटे रहे लेकिन उस पर किसी तरह का असर नहीं हुआ। जब उसकी मांग पूरी करने की बात लोगों ने कही गयी तब जाकर वह टावर से नीचे उतरा।
दरअसल 1.32 लाख वोल्ट की ट्रांसमिशन लाइन के टावर पर युवक चढ़ गया था। उसकी इस हरकत से बिजली विभाग के अधिकारियों और पुलिस के पसीने छूट गये। उसे उतारने की हर संभव कोशिश की गयी। बिजली विभाग के इंजीनियर भी उसे उतारने में जुटे रहे लेकिन वह टावर से उतरने का नाम नहीं ले रहा था और लगातार यह कह रहा था मोबाइल और मिठाई जब तक नहीं मिलेगा तब तक वह टावर से नहीं उतरेगा। बारमतपुर गांव में युवक को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी। लोगों ने उसे उतरने के लिए आवाज लगाई लेकिन वह अपनी धुन में दिखा। 20 घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा।
एनबीपीडीसीएल के अधिकारी ने बताया कि इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल विद्युत आपूर्ति को ठप किया गया। इस बात की जानकारी डीएम से लेकर सदर थाना तक को दी गई। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक मानसिक तौर से बीमार बताया जा रहा है। पहले भी इस तरह की हरकत वह कर चुका है।
ग्रामीणों ने बताया कि टावर पर युवक को चढ़ता देख लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। जिसके बाद विद्युत आपूर्ति को तत्काल ठप किया गया। जिसके बाद युवक की जान बचाई गयी। युवक हाइटेंशन तार पर जाकर बैठ गया था। टावर से उतरने के लिए के लिए वह मोबाइल और मिठाई की मांग करने लगा। जब लोगों ने उसकी बातें मान ली तब वह टावर से नीचे उतरा।