SIWAN : बिहार के सीवान में निर्दलीय एमएलसी के उम्मीदवार रईस खान के काफिले पर सोमवार की रात बदमाशों ने एके-47 से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में रईस खान बाल-बाल बच गया. इस दौरान उनसे मिलने सीवान के जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह भी पहुंचे. नीतीश के खास माने जाने वाले श्याम बहादुर रईस खान का हालचाल जानने पहुंचे थे.
यहां उन्होंने एक बड़ा बयान दे दिया. श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि इस घटना का हिसाब लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा भाई रईस खान किसी तरह बच गया इसलिए अब हिसाब तो जरूर दिया जाएगा. पूर्व विधायक ने कहा कि जिसने भी यह काम किया है उसे बख्शा नहीं जायेगा. ठोक कर जवाब दिया जायेगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि रईस खान को वह चुनाव लड़ा रहे हैं, इसलिए गोली भी उन्हीं पर चलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम यहां 15 साल एमएलए रहे हैं, गोली मेरे पर चलना चाहिए. लेकिन अब जब यह घटना हो गई है तो इसका जवाब दिया जायेगा, बदला लिया जायेगा.
आपको बता दें कि इस घटना के बाद से सिवान के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. लोगों को यह लग रहा है कि यह चुनावी रंजिश कहीं और लोगों की जान ना ले ले. वहीं रईस खान ने कहा कि डीएम के बोलने के बाद भी हमें चुनाव में गार्ड नहीं दिया गया. घटनास्थल पर एके-47 की भारी मात्रा में गोलियां सड़क पर गिरी हैं. मुझे अभी भी खतरा है.