1st Bihar Published by: Updated Mon, 04 Apr 2022 05:21:25 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार की 24 सीटों के लिए चल रहा मतदान खत्म हो गया है। राज्य के 534 प्रखंड मुख्यालयों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर सोमवार की सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कार्य चला। एमएलसी की 24 सीटों पर आज बंपर वोटिंग हुई। एमएलसी चुनाव में 97.84% फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है जो औसत से कहीं अधिक है।
जिसमें सांसद, विधायक, विधान पार्षद, त्रिस्तरीय पंचायती राज व नगर निकाय के सदस्य और छावनी क्षेत्र के चुने हुए प्रतिनिधि मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं इस दौरान कटिहार में विधायक कविता पासवान और विजय सिंह समेत 3 विधायकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
एमएलसी की 24 सीटों पर आज बंपर वोटिंग हुई। एमएलसी चुनाव में 97.84% फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है जो औसत से कहीं अधिक है। शाम चार बचे तक सबसे ज्यादा मतदान वैशाली में 99.67 प्रतिशत हुआ वही सबसे कम पूर्वी चंपारण में 91.7 प्रतिशत ही मतदान हुआ। बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार की 24 सीटों कहां कितने प्रतिशत मतदान हुआ देखिए पूरी लिस्ट...
