MLC चुनाव : पूर्णिया में BJP की जीत, दिलीप जायसवाल फिर से जीते

MLC चुनाव : पूर्णिया में BJP की जीत, दिलीप जायसवाल फिर से जीते

PURNIA : पूर्णिया और किशनगंज से आने वाले स्थानीय निकाय सीट पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा जमा लिया है। बीजेपी उम्मीदवार दिलीप जायसवाल ने एक बार फिर जीत दर्ज की है। इसके साथ ही दिलीप जायसवाल तीसरी बार जीत हासिल करने वाले विधान पार्षद हो गए हैं।


पूर्णिया में मतगणना का काम लगातार जारी है। पहली वरीयता के वोट लगभग गिने जा चुके हैं। आधिकारिक तौर पर फिलहाल दिलीप जायसवाल की जीत की घोषणा नहीं हुई है लेकिन यह पहले से तय माना जा रहा था कि बीजेपी उम्मीदवार एक बार फिर यहां जीत दर्ज करेंगे।


आरजेडी ने इस सीट पर अब्दुस सुभान को उम्मीदवार बनाया था। अब्दुस सुभान पहले विधायक का चुनाव हार गए थे। विधानसभा चुनाव में हार मिलने के बावजूद उन्हें आरजेडी का टिकट दिया गया और उसी वक्त से यह माना जा रहा था कि वह बीजेपी उम्मीदवार के सामने नहीं टिक पाएंगे।