मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, मुखिया के घर पर बनायी जा रही थी अवैध शराब

मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, मुखिया के घर पर बनायी जा रही थी अवैध शराब

NALANDA: उत्पाद विभाग ने नालंदा में बड़ी कार्रवाई की है। चंडी थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में छापेमारी की गयी। गंगोरा पंचायत के मुखिया लाटो चौधरी के घर पर चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से अवैध देसी शराब की पाउच और शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है। 


उत्पाद इंस्पेक्टर राम नरेश महतो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान एक बाइक सवार को शराब ले जाते हुए देखा गया जो टीम को देखते ही शराब छोड़ कर भाग निकला। जिसके बाद मुखिया लाटो चौधरी के घर पर छापेमारी की गई। 


मुखिया के घर से भारी मात्रा में देसी शराब और शराब बनाने के उपकरण व अन्य सामान बरामद किया गया है। उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि फुंनु  चौधरी के घर भी इस दौरान छापेमारी की गई वहां से भी शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया है। 


उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि लाटो चौधरी इस दौरान भागने में सफल रहा। फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम पूरे मामले की छानबीन कर रही है।