माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में गड़बड़ी का हुआ खासा असर: पटना एयरपोर्ट से कई उड़ानें रद्द, घंटों लेट रहीं कई फ्लाइट

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में गड़बड़ी का हुआ खासा असर: पटना एयरपोर्ट से कई उड़ानें रद्द, घंटों लेट रहीं कई फ्लाइट

PATNA: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी का खासा असर पटना एयरपोर्ट की उड़ानों पर पड़ा। शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट से कई उड़ानें रद्द रहीं तो कई विमान काफी लेट रहे। कोई-कोई विमान तो ढ़ाई घंटे तक लेट हो गए। इसके कारण दिनभर यात्री परेशान रहे करीब पांच सौ यात्रियों ने अपनी यात्रा ही कैंसिल कर दी।


माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी का पता दोपहर डेढ़ बजे के आसपास हुआ। शुक्रवार को विमान सेवा बेपटरी होने के बाद पटना एयरपोर्ट पर गहमागहमी बनी रही। विमाम की जानकारी के लिए यात्री इधर-उधर भटकते रहे और मन ही मन विमान कंपनी पर अपना गुस्सा निकलते रहे लेकिन करें भी तो क्या करें।


गड़बड़ी के कारण पटना से दिल्ली, पटना से मुंबई, पटना से कोलकाता, पटना से बेंगलुरु की उड़ानों को रद्द करना पड़ा। विमानों के अचानक रद्द होने से पटना एयरपोर्ट पर यात्री परेशान दिखे। यात्री किसी भी तरह अपने गंतव्य तक पहुंचना चाहते थे और विमान कंपनी से गुहार लगाते रहे। वेब चेक इन और टिकट बुकिंग में दिक्कतें आ रही थीं।


इस दौरान कई विमान घंटो लेट रहे। 6ई 6485 भुवनेश्वर पटना एक घंटे, 6ई539 चेन्नई पटना 50 मिनट, 6ई 2043 मुंबई पटना 53 मिनट, 6ई6917 कोलकाता पटना दो घंटे 36 मिनट, एआई 407 दिल्ली पटना 45 मिनट, 6ई2425 दिल्ली पटना एक घंटे 46 मिनट, 6ई 5641 दिल्ली पटना  एक घंटे 26 मिनट, 6ई 6223 हैदराबाद पटना 54 मिनट, 6ई 6277 बेंगलुरु पटना 34 मिनट, 6ई 653 पुणे पटना एक घंटे 11 मिनट, 6ई 6451 बेंगलुरु पटना एक घंटे 15 मिनट, 6ई 2695 दिल्ली पटना एक घंटे 25 मिनट, यूके 715 दिल्ली पटना एक घंटे 20 मिनट देरी से लैंड किया।