DESK: एक प्राइवेट स्कूल के खिलाफ महिला शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है. महिला शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि स्कूल के प्रबंधक ने बाथरूम में सीसीटीवी लगाया है. यह मामला यूपी के मेरठ का है.
स्कूल प्रबंधक के बेटे पर भी आरोप
स्कूल की कई महिला शिक्षकों ने प्रबंधक रंजीत जैन और उसके बेटे पर भी गंभीर आरोप लगाया है. महिला शिक्षकों ने कहा कि महिला शिक्षकों का यौन शोषण करता है. वही, रंजीत जैन का बेटा महिला शिक्षकों को अश्लील कमेंट करता है. विरोध करने पर नौकरी से निकालने का धमकी देता है. दोनों कई सालों से ये हरकत अपने ही स्कूल की महिला शिक्षिकाओं के साथ करते हैं. कई तो परेशान होकर नौकरी भी छोड़ दी है.
प्रबंधक और बेटा गिरफ्तार
स्कूल प्रबंधक और बेटे के हरकतों से परेशान महिलाओं ने आज स्कूल में दोनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ऋषभ एकेडमी में पहुंची. महिला शिक्षकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने प्रबंधक रंजीत जैन और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मेरठ पुलिस दोनों से थाना में पूछताछ कर रही है.
प्रबंधक पर चल रहा रेप का केस
महिला शिक्षकों ने पुलिस को बताया कि रंजीत जैन पर पहले से ही रेप का केस दर्ज है. एक शिक्षिका के साथ इसने रेप किया था जिसके बाद शिक्षिका ने केस दर्ज कराया है. रंजीत स्कूल में काम करने वाली महिला शिक्षकों को पैसा भी नहीं देता है. पैसा मांगने पर ब्लैकमेल और धमकी देता है.