PATNA: आंखों में उज्जवल भविष्य के सपने संजोए मेडिकल क्षेत्र में सफलता की कोशिश कर रहे लाखों छात्र देश के कठिनतम प्रतियोगिताओं में एक नीट की तैयारी और उसमें सफलता प्राप्त करने की लगातार कोशिश करते हैं। इनमें कई मेधावी छात्र सही दिशा निर्देश के अभाव में सफलता से वंचित रह जाते है। ऐसे में भाग्य को कोशना उनकी नियति बन जाती है। छात्रों के समस्याओं के समाधान के लिए बिहार एवं झारखंड का मेडिकल में अग्रणी संस्थान गोल इंस्टीट्यूट द्वारा पटना के कालिदास रंगालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए हजारों छात्र इस सेमिनार में शामिल हुए। सेमिनार के छात्रों को संबोधित करते हुए गोल इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह ने सफलता के टिप्स बताए। विपिन सिंह ने कहा कि समय का प्रबंधन करते हुए रोजाना 10 घंटे या ज्यादा की पढ़ाई करें। पॉजिटिव सोच एवं आत्मविश्वास के साथ प्रयास करें। एनसीईआरटी की पुस्तक को तैयारी के मुख्य केंद्र में रखें। प्रत्येक चैप्टर के प्रश्नों का अभ्यास करें। डाउट्स प्रश्नों के लिए शिक्षक एवं डिस्कशन का मदद लें। टेस्ट के माध्यम से अपने गलतियों को जाने एवं लगातार उसे सुधारने की कोशिश करें। सही एवं जानकारी व्यक्ति के निगरानी में सही दिशा निर्देश को फॉलो करें।
छात्रों को मार्गदर्शित करते हुए गोल के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि छात्रों के लिए 11वीं और 12वी के दौरान तैयारी के लिए मिल रहा समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। छात्र अगर इस समय को सही दिशा में खुद को अनुशासित रखते हुए लगाए तो उन्हें सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान छात्र मोबाइल, टीवी, सोशल मीडिया एवं इस तरह के अन्य चीजों में अपना बहुमूल्य समय न गवाएं। अपने लक्ष्य के प्रति फोकस रखते हुए इमानदारी से प्रयास करें। सेमिनार में छात्रों को 2021 नीट में सफलता हासिल करने वाले छात्र प्रिंस कुमार ने भी छात्रों को सफलता से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए। सेमिनार का संचालन आनंद वत्स के द्वारा किया गया। सेमिनार में गोल इस्टीट्यूट के कई महत्वपूर्ण लोग भी उपस्थित थे।