PATNA : पूरे बिहार में मौसम विभाग ने ब्लू अलर्ट जारी किया है. 24 जून से अगले चार दिनों तक राज्य में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 27 जून तक के लिए पूरे बिहार में ब्लू अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार इसका सबसे ज्यादा असर बिहार के उत्तर-पूर्वी हिस्से पर पड़ेगा. वहां 50 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के इलाकों के साथ बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं में नमी की वजह से भारी बारिश के आसार हैं.
वहीं झारखंड में बना टर्फ लाइन बिहार की तरफ शिफ्ट हो रहा है. जिसका असर पूरे बिहार में दिखाई देगा. बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इस दौरान पटना सहित आसपास के क्षेत्र में बारिश के आसार हैं.