PATNA : मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए मार्च में न्यूनतम तापमान सोमवार को 17.4 डिग्री पर पहुंच गया. जिससे लोगों को गर्मी का एहसास हुआ. इससे पहले 17 मार्च 2016 को न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस तापमान था.
वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से राज्य में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी वोक्षोभ की वजह बिहार के उत्तर-पूर्वी और उत्तर- पश्चिम क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है.
दक्षिण-मध्य के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, नवादा सहित अन्य जिलों में बादल छाए रहेंगे. बता दें कि बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी होने के बाद से किसान के चेहरे मायूस हैं, बेमौसम बरसात होने से दलहन के फसल को नुकसान होगा.