PATNA : आज का दिन बड़ा ही शुभ है. आज माघ माह की अमावस्या तिथि है जिसे मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इस दिन हिंदी धर्म में मौनी अमावस्या की तिथि पर स्नान और दान का विशेष महत्व है.
इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में ही मौन हो कर नहाना लाभ प्रद माना जाता है. इसलिए इसे मौनी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. इस बार पंचांग गणना के अनुसार अमावस्या कि तिथि 31 जनवरी को दिन में 02 बज कर 20 मिनट पर शुरू होगी. जो कि 01 फरवरी को 11 बजकर 18 मिनट तक रहेगी. उदाय तिथि के अनुरूप मौनी अमावस्या का स्नान 01 फरवरी, दिन मंगलवार को किया जाएगा. मंगलवार की अमावस्या होने के कारण भौमवती अमावस्या के संयोग का निर्माण हो रहा है.