फर्स्ट बिहार की खबर का असर: कार्रवाई के डर से भागे थाना प्रभारी को एसपी ने किया सस्पेंड, बालू माफिया से बातचीत मामले में कार्रवाई कटिहार में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, प्रशासन की उदासीनता से माफियाओं का हौसला बुलंद बिहार की धरती पर सजेगा फिल्मी संसार: जहानाबाद के हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने किया दौरा बिहार के इस जिले में 8,051 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, राज्यभर में कुल 13,451 पर असर दानापुर और रक्सौल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, अब यह जून तक चलेगी नेपाल में भूकंप के झटके, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी डोली धरती Ramnavami 2025 : रामनवमी पर 22 घंटे खुला रहेगा पटना महावीर मंदिर, लाखों भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था उड़ान योजना के तहत बिहार के 7 हवाई अड्डों का होगा विकास, इन राज्यों में हवाई मार्ग से पहुंचना होगा आसान Waqf bill :"बीजेपी जो चाहती है, वही करती है" कांग्रेस सांसद का छलका दर्द! Maha Yagya: गुवाहाटी में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, असम के राज्यपाल हुए शामिल
20-Feb-2021 11:44 AM
JAMUI: मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन भी पेपर शुरू होने से कुछ देर पहले अंग्रेजी का पेपर वायरल हो गया. जैसे ही यह खबर परीक्षार्थियों तक पहुंची पेपर लेने के लिए उनमें होड़ मच गई. लेकिन जैसे ही परीक्षा खत्म हुई पेपर मिलान किए जाने पर वायरल पेपर फर्जी निकला.
हालांकि अधिकारियों ने पहले ही पेपर वायरल होने की बात से इंकार किया था . अंग्रेजी के पेपर वायरल होने को लेकर जब मीडिया के लोगों ने अधिकारियों से बात कि थी तो उन्होंने इस तरह की कोई जानकारी नहीं होने की बात कही थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कुछ ऐसा सही पाया जाता है तो इसमें संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन परीक्षा खत्म होते ही पता चल गया कि वायरल पेपर फर्जी था.
बता दें कि मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन भी सोशल साइंस का पेपर वायरल हो रहा था, लेकिन पहले तो ऐसा मानने से अधिकारियों ने इंकार कर दिया था. पर विधानसभा में यह मुद्दा उठाए जाने के बाद सीएम ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर से बात कर इस पर संज्ञान लेने की बात कही थी. जिसके बाद शुक्रवार की देर रात सोशल साइंस का पेपर रद्द कर दिया गया है.
सोशल साइंस पेपर वायरल होने के मामले में तीन बैंककर्मियों पर कार्रवाई भी की गई है. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.