MUZAFFARPUR : BSEB की ओर आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटर परीक्षा-2022 के लिए जिले में 4-4 आदर्श केंद्रों का बनाये गये हैं. बता दें यहां केवल छात्राएं ही परीक्षा देंगी. मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा में इन केंद्रों पर पहुंचने वाली छात्राओं को टॉफी और गुलाब का फूल देकर स्वागत किया जाएगा. सेंटर पर खूबसूरत सजावट होगी. जिससे छात्राएं खुशनुमा माहौल में एग्जाम दे सकें. जिला शिक्षा विभाग की ओर से दोनों ही परीक्षा के लिए आदर्श केंद्रों की सूची का चयन कर BSEB को देदी गई है.
बता दें मैट्रिक परीक्षा के लिए एसआरटी स्कूल राहुल नगर, डॉ. आरएमएलएस कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल मिठनपुरा और प्रभात तारा गर्ल्स हाइस्कूल को आदर्श केंद्र के रूप में चुना गया है. वहीं इंटर में 55505 तो मैट्रिक में 75166 स्टूडेंट्स शामिल होंगे.
हीं इंटर परीक्षा में जिले में 55505 तो मैट्रिक में 75166 स्टूडेंट्स होंगे. इंटर परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर जिले में 65 सेंटर हैं. इसमें छात्राओं के लिए 38 और छात्रों के लिए 27 सेंटर हैं. दूसरी तरफ मैट्रिक में 76 सेंटर 42 पर छात्राएं और 34 केंद्रों पर छात्रा परीक्षा में शामिल होंगे.