2 फरवरी से इंटर और 17 फरवरी से होगी मैट्रिक की परीक्षा, बिहार बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल

2 फरवरी से इंटर और 17 फरवरी से होगी मैट्रिक की परीक्षा, बिहार बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल

PATNA :  इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरकी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 17 से 24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा ली जाएगी जबकि 2 से 13 फरवरी तक इंटर की परीक्षा का आयोजन होगा. इस खबर में नीचे मैट्रिक और इंटर परीक्षा का पूरा शेड्यूल दिया गया है.


आपको बता दें कि बिहार बोर्ड पहले ही इंटरमीडिएट 2021 की सेंटअप परीक्षा (प्री बोर्ड) की तारीखों का एलान कर चुका है. परीक्षा 14 से 21 अक्टूबर हर दिन दो पाली में ली जायेगी. जो छात्र सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, वही इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल होंगे.


सेंटअप परीक्षा में प्रश्न पत्र का पैटर्न पूरी तरह से वार्षिक परीक्षा की तरह रहेगा. इससे छात्रों को प्रश्नों के पैटर्न की भी जानकारी मिल जायेगी. प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12.45 और दूसरी पाली 1.45 से पांच बजे तक आयोजित की जायेगी.



यहां देखिये  इंटर और मैट्रिक परीक्षा का शेड्यूल -