PATNA : केंद्र सरकार ने 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने की मंजूरी दी है। नमाज के लिए मस्जिदों और इबादत गांवों को भी 8 जून से खोला जाएगा। इसके लिए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया लखनऊ की तरफ से मस्जिदों और इबादतगाहों के लिए जो एडवाइजरी जारी की गई है उसमें यह साफ तौर पर कहा गया है कि एडवाइजरी का पालन किया जा रहा है या नहीं इसकी मॉनिटरिंग 15 दिनों तक की जाएगी।
इस्लामिक सेंटर के चेयरमैन और लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महल की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। मस्जिदों और इबादत गांवों के लिए जो एडवाइजरी जारी की गई है वह इस प्रकार है...
1. मस्जिद में किसी तरह की भीड़ न जमा होने दें।
2. 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु वाले मस्जिद में न जाएं, वे घर पर ही नमाज अदा करें।
3. मस्जिद में सिर्फ फर्ज नमाज जमाअत के साथ अदा की जाए। सुन्नतें और नफल अपने-अपने घर पर अदा करें।
4.हर समय की नमाज के लिए हर मस्जिद में 4 जमाअत अलग-अलग 15-15 मिनट के अंतर के साथ अदा की जाए।
5. हर नमाज की पहली जमाअत अव्वल समय ही में अदा कर ली जाए ताकि बाद में जमाअतों में कोई परेशानी न हो।
6. जुमे की नमाज के लिए भी अलग-अलग 4 जमाअतों का एहतमाम किया जाए।
7. जुमे का खुतबा छोटा दिया जाए औऱ उर्दू में तकरीर ने की जाए।
8. वुजू घर से ही करके जाएं।
9.नमाज मास्क लगा कर अदा करें।
10.नमाज में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाए और दो नमाजियों के बीच 6 फीट का फासला रखा जाए।
11. मस्जिद के कालीन और चटाईयों का हटा दिया जाए।
12. हर नमाज से पहले फर्श को फिनायल या डिटॉल से साफ किया जाए और फर्श पर ही नमाज अदा की जाए।
13. वुजू खाने में साबुन रखा जाए और वुजू करते समय साबुन से जरूर हाथ धोया जाए।
14. मस्जिद में रखी हुई टोपियों का इस्तेमाल ने करें बल्कि अपनी टोपी खुद ले जाएं।
15. मस्जिद में दाखिल होने या बाहर निकलने समय भीड़ न लगाए।
16. न किसी से गले मिले न हाथ मिलाएं।