मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Sat, 11 Sep 2021 08:01:51 PM IST

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

- फ़ोटो

BAGAHA: बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने इमरजेंसी वार्ड में भी जमकर तोड़फोड़ की।


इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। फिलहाल अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। सिविल सर्जन ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश उपाधीक्षक को दिया है। 


बगहा के रत्नमाला निवासी मो. ईशा के पुत्र असलम की अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया और अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़-फोड़ कर दी। सिविल सर्जन ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। 


उपाधीक्षक डा. एसपी अग्रवाल ने बताया की असलम की हालत नाजुक थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेतिया रेफर कर दिया गया था। परिजनों ने मरीज को बेतिया ले जाने में देर लगा दी जिसके कारण बेतिया जाने के क्रम में युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। 


युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने बगहा अनुमंडलीय अस्पताल परिसर और अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी है। लोगों को समझाने की कोशिश भी नाकाम साबित हुई। इस संबंध में अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हंगामा करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश सीएस ने दिया।