मंत्री सुरेश शर्मा का आवास पुलिस छावनी में तब्दील, पप्पू यादव के कचरा फेंकने के डर से बढ़ाई गई सुरक्षा

PATNA: नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का आवास पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. यहां पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

पप्पू यादव के कचरा फेंकने के डर से मंत्री के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई है. कचरा फेंकने के लिए पप्पू यादव खुद ट्रैक्टर पर कचरा लेकर आ रहे थे. 

इस दौरान पुलिस ने पप्पू यादव और उनके समर्थकों को आशियान मोड़ के पास रोक दिया है. बता दें कि पटना में हुए जल जमाव को लेकर पप्पू ने पहले ही कहा था कि अगर कचरा साफ नहीं हुआ तो वह कमिश्नर के आवास पर कचरा फेंकेंगे. लेकिन इसको लेकर मंत्री के आवास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जल जमाव पीड़ितों के बीच पप्पू यादव ने कई दिनों तक अपने कार्यकर्ताओं के साथ जल जमाव वाले एरिया में जाकर लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया था.