मंत्री तेजप्रताप यादव को बड़ी राहत, इस मामले में अदालत से मिली बेल

1st Bihar Published by: Updated Fri, 02 Sep 2022 07:05:47 PM IST

मंत्री तेजप्रताप यादव को बड़ी राहत, इस मामले में अदालत से मिली बेल

- फ़ोटो

PATNA : बिहार सरकार के मंत्री और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने के मामले में कोर्ट ने उन्हें बेल दे दिया है। जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट पहुंचे थे। प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने के मामले में साल 2020 में तेजप्रताप यादव समेत 7 लोगों के खिलाफ पटना के कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ था। 


दरअसल, 25 सितंबर 2020 को कृषि बिल के खिलाफ विपक्ष ने भारत बंद का आह्वान किया था। कृषि बिल के खिलाफ तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव समेत कई नेता पटना की सड़कों पर उतरे थे। प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने के आरोप में पटना के कोतवाली थाने में तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव, रामानंद यादव, देवमुनि सिंह और पप्पू यादव समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।


इसी मामले में शुक्रवार को तेज प्रताप यादव पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचे थे। जहां तेजप्रताप यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तेजप्रताप यादव को राहत देते हुए उन्हें जमानत दे दी।