मनरेगा मजदूरों का बढ़ाया गया दिहाड़ी मजदूरी, प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में मिलेगा काम

मनरेगा मजदूरों का बढ़ाया गया दिहाड़ी मजदूरी, प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में मिलेगा काम

DELHI: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मनरेगा मजदूरों को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि दिहाड़ी को बढ़ाकर 202 रुपए किया जाएगा. प्रवासी मजदूरों का ध्यान रखा जा रहा है. प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में काम दिया जाएगा. 2.33 करोड़ प्रवासी मजदूरों को पंचायत में काम मिला. मनरेगा में 50 फीसदी तक आवेदन बढ़े हैं. 

सीतारमण ने कहा शुरू में ही कहा कि आज की कॉन्फेंस प्रवासी श्रमिकों, सड़क के किनारे स्टॉल या रेहड़ी लगाने वालों, छोटे व्यापारियों, स्वरोजगार वालों और छोटे किसानों पर केंद्रित है. 3 करोड़ किसानों के लिए जो 4,22,000 करोड़ के कृषि ऋण का लाभ दिया गया है उसमें पिछले तीन महीनों का लोन मोरटोरियम है।.ब्याज पर सहायता दी है.

25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड की मंजूरी दी है जिसकी लिमिट 25000 करोड़ होगी. पिछले मार्च और अप्रैल महीने में 63 लाख ऋण मंजूर किए गए जिसकी कुल राशि 86600 करोड़ रुपया है जिससे कृषि क्षेत्र को बल मिला है.