1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 01 Oct 2023 05:15:41 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: कुआं ठाकुर का कविता को लेकर सप्ताहभर से कई नेता राजद सांसद मनोज झा पर हमलावर हैं। बीजेपी के विधायक राघवेंद्र प्रताप ने धमकी देते हुए कहा था कि एक सेकंड नहीं लगेगा और ठाकुर आपकी गर्दन उतारकर आपके हाथ में रख देंगे। वही पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा था कि अगर मेरे सामने कोई इस तरह का बयान दिया होता तो मैं जीभ खींचकर अध्यक्ष के कुर्सी की ओर उछाल देता।
जबकि पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने यह कहा था कि ठाकुरों के प्रति अगर मेरे सामने कोई ऐसा बयान दिया होता तो मैं उसकी औकात बता देता। मेरे सामने बोलते तो पटककर मुंह तोड़ देते। इस तरह के विवादित बयानों के बीच जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव राजद सांसद मनोज झा के समर्थन में उतर आए हैं। पप्पू यादव ने कहा कि हम और हमारी पार्टी जाप मनोज झा के साथ खड़ी है। ऐसे में मनोज झा का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता।
मनोज झा के खिलाफ बोलने वाले नेताओं के बारे में पप्पू यादव ने कहा कि इस दुनिया में हमेशा कमजोर लोग ही कायरों की भाषा का उपयोग करते हैं। आज तक जितनी फिल्में बनाई गयी उसमें ठाकुर का रौल विलेन के तौर पर दिखाया गया है। जब फिल्म का हीरो ठाकुर की पिटाई करता है तो दर्शक ताली बजाते हैं। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हम मनोज झा के साथ खड़े हैं। मनोज झा ने किसी जाति विशेष पर बयान नहीं दिया है। उनके बयान को कुछ लोगों ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया है।
जाप सुप्रीमो ने कहा कि किसी जाति विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं था। मनोज झा के खिलाफ जिन लोगों ने बयान दिया है उससे समाज की विकृतियां सामने आ गई है। बीजेपी के नेताओं ने जीभ और गर्दन काट देने तक की बात कही है। बीजेपी के लोग तो सदन में भी उग्रवादी कहकर धमकी दे रहे थे। ये लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। पप्पू यादव ने कहा कि मनोज झा के साथ हम हैं और हमारी पार्टी भी साथ खड़ी है। मनोज झा का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।