मांझी के बयान पर BJP ने जताई आपत्ति, कहा- जिनपर सवाल उठा रहे हैं, खुद उनके नाम में ही श्री राम हैं

मांझी के बयान पर BJP ने जताई आपत्ति, कहा- जिनपर सवाल उठा रहे हैं, खुद उनके नाम में ही श्री राम हैं

PATNA: अक्सर अपने बयानों से बिहार की राजनीति को गरमाने वाले पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने आज एक बार फिर नया विवाद छेड़ दिया है। जीतनराम मांझी द्वारा रावण को राम से बेहतर बताने पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। बीजेपी विधायक विद्या सागर केसरी ने मांझी के इस बयान को सीरे से खारिज करते हुए कहा है कि मांझी जिस मर्यादा पुरुषोत्तम पर सवाल उठा रहे हैं खुद उनके नाम में श्री राम हैं।


बीजेपी विधायक ने पूर्व सीएम को नसीहत दी है कि वे राम पर अनर्गल बयानबाजी करने से बचे। मांझी राम पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन उनके तो नाम में ही राम हैं। रावण राम से कभी महान नहीं हो सकता है। बुराई के प्रतीक रावण के चरित्र को भारत का बच्चा बच्चा जानता है लेकिन राम ने विश्व में एक मर्यादा को स्थापित करने का काम किया, इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। जीतन राम मांझी को इसका ज्ञान लेने की जरूरत है। कोई भी राम को तभी जान पाएगा, जब राम के प्रति उसमें अगाध प्रेम होगा।


बीजेपी विधायक विद्या सागर केसरी ने कहा कि इस तरह के बयान से पूरे हिंदू धर्म के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचती है। लोगों को इस तरह के बयानों से बचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी को एक दिन राम की शरण में ही जाना होता है, इसलिए उनके बारे में इस तरह का बयान देने से हर किसी को बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर यह मामला सदन में आया तो इसपर बीजेपी सवाल उठाएगी। राम के प्रति मांझी की जैसी आस्था है उन्हें राम वैसे ही दिखते हैं।