1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Dec 2021 02:26:25 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : मंगोलिया से बोध गया आए 23 सदस्यों के शिष्टमंडल में से एक शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है. मंगोलियाई संसद के अध्यक्ष गोम्बोजव झंडनशतर के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने बुधवार को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से भी मुलाकात की थी.
मंगोलियाई मेहमानों ने बोध गया स्थित डुंगेश्वरी पर्वत पर भगवान बुद्ध की तपोस्थली का दर्शन किया. महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध का दर्शन और पूजा-अर्चना की. विदेशी मेहमानों की स्वागत के लिए जिला प्रशासन की टीम जुटी रही.
फिलहाल मगध मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में पॉजिटिव सदस्य को भर्ती कराया गया. पॉजिटिव शख्स को 10 दिनों के लिए क्वॉरंटीन किया गया है. गया जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है. डॉक्टरों ने कहा कि सैंपल को जांच के लिए बाहर भी भेजा जाएगा, ताकि ओमीक्रॉन को लेकर जानकारी मिल सके.
इस मामले में कोरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन के मामले की बात सामने आ रही है. मंगोलियाई संसद के अध्यक्ष के साथ 23 प्रतिनिधियों का दल दो दिसंबर को गया पहुंचा था. ये सभी दिल्ली से होते हुए गया एयरपोर्ट पहुंचे थे.
दिल्ली में भी उनका आव-भगत किया गया था. गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एंटीजन और RT-PCR जांच की गई. मगर क्वॉरंटीन नहीं किया गया. जबकि, भारत सरकार का निर्देश है कि हर विदेशी नागरिक को क्वॉरंटीन किया जाएगा.