PATNA: पति ने दहेज की खातिर गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना पटना जिले के मनेर थाना इलाके के सादिकपुर बगीचा का है. युवती की एक साल पहले ही शादी हुई थी.
युवती को किया जाता था प्रताड़ित
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतका की शादी एक साल पहले सादिकपुर गांव के रहने वाले अवधेश कुमार से हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद ही ससुराल वालों ने मृतका को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. मृतका के पिता संजय प्रसाद सिंह का कहना है कि शादी के बाद से ही मायके से रुपए लाने के लिए मृतका के ऊपर दबाव बनाया जा रहा था. यही वजह है कि पैसे के लोभ में उसकी बेटी की हत्या कर दी गई.
आरोपी घर छोड़कर फरार
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मनेर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल गिरफ्तारी के डर से सभी आरोपी घर से फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.