मंदिर से चोरी हुई राम-सीता की प्राचीन मूर्तियां, इलाके में हड़कंप

1st Bihar Published by: PRABHAT SHANKAR Updated Tue, 02 Feb 2021 10:07:16 AM IST

मंदिर से चोरी हुई राम-सीता की प्राचीन मूर्तियां, इलाके में हड़कंप

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले में आम लोग तो दूर अब अपराधियों ने भगवान को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला जैंतपुर ओपी क्षेत्र के रेपुरा रामपुर बल्ली गांव का है जहां कुछ चोरों ने राम जानकी मंदिर का ताला तोड़कर राम-सीता की अष्टधातु से बनी मूर्ति की चोरी कर ली है. 


चोरी की जानकारी तब मिली जब आज सुबह मंदिर के पुजारी पूजा-अर्चना करने मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर का गेट खुला देखा साथ ही मंदिर से राम-सीता की प्राचीन मूर्तियां भी गायब दिखीं. जब उन्होंने शोर मचाया तो मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. 


ग्रामीणों के अनुसार गायब मूर्तियों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.