PURNIA: इंसान तो इंसान अब भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं। मंदिर से चोरों ने भगवान की मूर्तियां चुराकर तो यहीं साबित किया है।राम-सीता-लक्ष्मण की कीमती अष्टधातु की मूर्तियों को चोरों ने मंदिर का ताला खोलकर उड़ा लिया। सुबह जब पुजारी की नींद टूटी तो मंदिर से भगवान गायब थे।
जिले के सहायक खजांची हाट थाना क्षेत्र के गोकुल कृष्ण ठाकुरबाड़ी मंदिर से बीती रात चोरों ने अष्टधातु की मूर्ति की चोरी कर ली । बताया जा रहा है कि मंदिर में भगवान राम , लक्षमण और सीता माता की अष्टधातु की मूर्ति की चोरी की गई है। मंदिर के अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर में पुजारी रहते थे और रात में जब वह सोए हुए थे उसी क्रम में चोरों ने चाभी निकालकर मंदिर का ताला खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है । उन्होंने बताया कि मूर्ति की कीमत लाखों में है।
मंदिर के पुजारी की सुबह में नींद खुली तो वे मंदिर में भगवान की मूर्ति नहीं देख कर दंग रह गये। उन्होनें तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों और मंदिर के कमिटी के सदस्यों को दी। मौके पर स्थानीय लोग पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी । वहीं घटना की सूचना पाते ही एसपी विशाल शर्मा खुद पुलिस बल के साथ मंदिर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और बारीकी से जांच की। पुलिस द्वारा खोजी कुते की मदद से भी जांच की जा रही है ।