मंदिर जाने के बाद ठीक हुई जुनैद की आंखें तो अपनाया हिंदू धर्म, अब ससुराल वाले दे रहे हत्या की धमकी

मंदिर जाने के बाद ठीक हुई जुनैद की आंखें तो अपनाया हिंदू धर्म, अब ससुराल वाले दे रहे हत्या की धमकी

DESK : भारत धर्मनिरपेक्ष राज्य है।  यहां कसी को भी अपनी मर्जी से अपने धर्म चुनने का अधिकार है। लोग अपनी मर्जी से जन्म के बाद ही धर्म परिवर्तन कर सकते हैं। अब एक ऐसा ही रोचक मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक ने अपना धर्म बदलते हुए हिंदू संस्कृति को अपना लिया है। इस युवक बचपन से ही हिंदू धर्म के प्रति रुझान हो गया। वह सनातन धर्म की पूजा पाठ शुरुआत से ही किया करता है।


वहीं, अब शादी के बाद ये बात उसकी पत्नी और ससुराल वालों को इतनी नागवार गुजरी कि उसकी पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई। अब ससुराल वाले उसे धमकी दे रहे हैं कि वो हिंदू धर्म मानना और पूजा पाठ करना छोड़ दे नहीं तो वो लोग उसे जान से मार देंगे। जिसके बाद पीड़ित युवक ने ससुरालियों के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। 


दरअसल, यह पूरा मामला कानपूर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र का है। यहां पर चार राठ चौराहे के पास रहने वाले मुस्लिम युवक जुनैद के अनुसार जब वह छोटा था तो उसकी एक आंख की रोशनी चली गई थी, तब उसकी मां उसको कानपुर देहात के शिवली स्थित शोभन सरकार मंदिर ले गई थी। वहां पर पूजन और प्रसाद से उसकी आंख ठीक हो गई।  तब से उसकी आस्था हिंदू धर्म में हो गई और तभी से जुनैद और उसकी मां सभी हिंदू देवी-देवताओं की पूजा पाठ करने लगे। वहीं अब जुनैद भगवा वस्त्र पहन कर रहता है और मंदिर भी जाता है और भगवान गणेश की मूर्ति अपने पास रखता है। 


इस घटना को लेकर जुनैद ने बताया कि उसकी शादी 2019 में फतेहपुर जिले के बिंदकी के पास एक गांव की रहने वाली अफरोज से हुई थी।  शादी के बाद से ही पत्नी के मायके वाले लगातार उसे इस बात के लिए मना कर रहे थे कि वो हिंदू धर्म को न माने और पूजन पाठ बंद कर दें।  उनकी बात न मानने पर सुसरालवाले प्रताड़ित कर रहे है।


इधर, पीड़ित युवक ने ससुरालियों के खिलाफ बाबूपुरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पूरे मामले को लेकर डीसीपी साउथ शिवा जी शुक्ला का कहना है कि पुलिस के सामने इस तरह का मामला सामने आया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।