पटना: मंदिर से लौट रही लड़की को मनचले ने किया प्रपोज, रिजेक्ट करने पर मारा थप्पड़, कहा- 3 साल बाद करूंगा शादी

पटना: मंदिर से लौट रही लड़की को मनचले ने किया प्रपोज, रिजेक्ट करने पर मारा थप्पड़, कहा- 3 साल बाद करूंगा शादी

PATNA: राजधानी पटना में मनचलों की हरकतों से आए दिन लड़कियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. ताजा मामला पाटलिपुत्र इलाके की है, जहां एक मनचले ने लड़की के साथ बदसलूकी की है. साईं मंदिर से लौट रही एक लड़की को आशीष नाम के लड़के ने रोका और उसे प्रपोज किया.


लड़की जब नहीं रुकी तब मनचले ने छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया और धक्का देकर उसे गिरा दिया. इतना ही नहीं लड़के ने सरेआम लड़की को धमकी दी. मोबाइल से फोनकर खुद पुलिस बनकर उसे धमकी दी फिर कहा कि 'तीन साल बाद मैं तुमसे शादी करूंगा'. घटना के बाद लड़की पुलिस थाने पहुंची.


पीड़िता ने बताया कि वो सीवान की रहने वाली है और पटना में रहकर पढ़ाई करती है. तीन महीने से आशीष नाम का लड़का आते-जाते उसका पीछा करता था और अश्लील कमेंट करता था. गुरुवार को जब वो मंदिर से लौट रही थी तब उसने पीड़िता को रोका और उसके साथ बदसलूकी की. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 20 साल के आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया है.