SASARAM : रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. मामला सासाराम का है. जहां अपनी मामी के साथ फिजिकल रिलेशन रखने वाला एक बदमाश पति अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया. पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति मारपीट भी करता है. पीड़िता ने घटना की शिकायत की है.
घटना रोहतास जिले के सासाराम इलाके की है. जहां चेनारी थाना के मल्हीपुर की एक महिला को उसके पति ने घर से निकाल दिया. घटना के बारे में बताया जाता है कि गुड़िया की शादी रंजन साह के साथ हुई थी. लेकिन आरोप है कि रंजन का अपनी मामी के साथ अवैध संबंध है. पत्नी इस गलत रिश्ते का हमेशा से विरोध करती थी. शादी के बाद से ही पत्नी ने पति को मामी के साथ कई बार पकड़ा.
पीड़ित गुड़िया के पिता और भाई उसके पति रंजन साह को समझाने आये. इस दौरान मारपीट हो गई. पति ने पत्नी की भी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उसने ससुर और साले को भी खूब पीटा. बता दे कि गुड़िया देवी का मायका का ममरेजपुर है. फिलहाल पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.