1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Jan 2020 07:27:33 AM IST
- फ़ोटो
DESK : आज पूरे देश में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. सभी नदी और तालाबों पर लोगों की भीड़ सुबह से ही दिखाई दे रही है. लोग स्नान दान कर भगवान सूर्य की विशेष पूजा-आराधना कर रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन स्नान दान से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
मकर संक्रांति का त्योहार विशेष रूप से धार्मिक और आध्यात्मिक चेतनाओं की जागृति का पर्व है. मकर संक्रांति के दिन से ही उत्तरायण शुरू हो जाता है. मकर संक्रांति के दिन से ही खरमास समाप्त होकर सभी शुभ मंगल कार्य शुरू हो जाते हैं.
मकर संक्रांति के दिन स्नान, पूजन, जप, तप, अध्यात्मिक साधना और दान का बहुत बड़ा महत्व है. ज्योतिष्य के अनुसार इस मकर संक्राति आप अपने राशि के हिसाब से दान कर मनवांछित फल पा सकते हैं.
मेष - गुड़ और लाल मसूर दान करें।
वृष- सतनजा (सात अनाज ) और कम्बल दान करें
मिथुन- काला कंबल दान करें।
कर्क- साबुत उड़द दान करें। र्
सिंह- लाल मसूर और ऊनी कपड़े
कन्या -चने की दाल और कंबल दान करें।
तुला - काला कंबल दान करें ’
वृश्चिक- सतनजा (सात अनाज)
धनु - गुड़ और साबुत उड़द
मकर- साबुत उड़द और चावल का मिश्रण
कुम्भ - काला कंबल और सरसों का तेल
मीन- साबुत उड़द