BHABHUA: अपने दूधमुंहे बच्चे और एक चार साल की बेटी को लेकर एक पिता दो जून की रोटी का प्रबंध कराने के लिए डीएम से गुहार लगाने कलक्ट्रेट पहुंच गया. मामला भभुआ प्रखंड के भेकास गांव की है.
भेकास गांव के रहने वाले राजीव पांडेय गुरुवार को अपने दूधमुंहे बच्चे को गोद में लिए और चार साल की बेटी की उंगली थामे कलेक्ट्रेट पहुंच गए. राजीव ठीक 10 बजे से कलक्ट्रेट में पहुंच डीएम का इंतजार करने लगे. कुछ ही देर बात डीएम नवदीप शुक्ला कलक्ट्रेट पहुंच गए. डीएम जैसे ही अपने कार्यालय के पास पहुंचे, बाहर में दूधमुंहा बच्चे एवं बेटी के साथ बैठे राजीव पांडेय पर उनकी नजर पड़ी.
डीएम ने राजीव से उनकी पहचान और यहां आने का कारण पूछा तो राजीव ने डबडबायी आंखों से डीएम को आपबीती सुनाई तो डीएम की भी आंखें भर आई. राजीव ने बताया कि वह बेहद गरीब हैं. घर में खाने के लिए अन्न का दाना तक नहीं है. कुछ समय पहले उनकी पत्नी बच्चे को जन्म देने के बाद गुजर गई. अब वह छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर वह बाहर जाकर मजदूरी भी नहीं कर सकता है.
राजीव ने डीएम को बताया कि उनके नाम से राशन कार्ड तक नहीं बना है. राजीव की बात सुनकर डीएम कुछ देर के लिए भावुक हो गए. डीएम ने बिना देर किए डीएसओ प्रभात कुमार झा को फोन लगाया और अपने चेम्बर में बुलाय. उन्होंने तत्काल डीएसओ को राजीव का राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया. डीएसओ ने भभुआ बीडीओ व एमओ को फोन कर एक सप्ताह के अंदर राजीव के नाम से राशन कार्ड बनवाकर चावल व गेहूं मुहैया कराने का निर्देश दिया. इसके बाद राजीव वहां बच्चों को लेकर वापस घर लौट गए.