PATNA : कमर तोड़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी सड़क पर उतर गई है. आज पूरे देश में राहुल गांधी के नेतृत्व के पदयात्रा चल रही है. वहीं राजधानी पटना में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व एमएलसी समीर कुमार सिंह के नेतृत्व में मखदूमपुर गेट नंबर 89 से दीघा हाट तक पैदल मार्च किया.
उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, उसे लेकर कांग्रेस चिंतित है और समय-समय पर महंगाई को लेकर आंदोलनरत है. उन्होंने कहा कि मोदी की गलत नीतियों के कारण आज देश में महंगाई चरम पर है. जब तक हम लोग इस सरकार को उखाड़ नहीं फेंकते तब तक महंगाई कम नहीं होगी और हम लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बना के रहेंगे.
बता दें कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने प्रदेश के सभी जिलों में केंद्र सरकार के द्वारा थोपी गयी महंगाई और बेतहाशा मूल्यवृद्धि के खिलाफ सड़कों पर उतरने का निर्देश दिया है.
मदन मोहन झा ने कहा कि राष्ट्रवाद के आड़ में वर्तमान भाजपा सरकार में गलत नीतिगत फैसले लिए जा रहे है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमजनता को भूलकर अपने पूंजीपति साथियों के आगे नतमस्तक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयकरण के महत्व को समझे बगैर यह सरकार कांग्रेस की बैंकों को प्रत्येक जनता तक पहुंचाने की कवायद को आंशिक लाभ के लिए खोते जा रही है.