1st Bihar Published by: Updated Tue, 06 Apr 2021 03:46:32 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: खबर बिहारशरीफ से आ रही है जहां पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन युवकों के साथ एक महिला को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। मामला सोहसराय थाना क्षेत्र के जलालपुर मोहल्ले की है। जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। गिरफ्तार युवकों को जेल भेजा गया है।
बिहारशरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र के जलालपुर इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी। जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम छापेमारी के लिए पहुंची। पुलिस ने सुधीर कुमार नामक व्यक्ति के घर में छापेमारी की और इस दौरान एक महिला को रिहा कराया। महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसे जेल भेजा गया है। सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवकों में सोहडीह-गोलापर निवासी सुधीर कुमार, श्रवण यादव और नूरसराय निवासी पंजाबी शर्मा शामिल है।