1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Apr 2020 02:31:29 PM IST
- फ़ोटो
WEST CHAMPARAN : कोरोना संकट की महामारी के बीच बिहार के बगहा से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल एक मकान मालिक की शर्मनाक हरकत से पुलिस भी दंग रह गई. मकान मालिक ने महिला सिपाही के साथ छेड़खानी का दुस्साहस किया है. इस हरकत के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
मामला पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा इलाके की है. जहां महिला सिपाही के साथ की ऐसी शर्मनाक हरकत हुई है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. महिला सिपाही के साथ घर में उसके मकान मालिक ने छेड़खानी करने का दुस्साहस किया. जिसके बाद उस महिला ने पुलिस में घटना की शिकत की. बगहा पुलिस जिला में तैनात एक महिला सिपाही के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आते ही पुलिस फौरन हरकत में आई. जांच के बाद पुलिस ने आरोपित मकान मालिक को हिरासत में लिया है.
बताया जा रहा है कि महिला सिपाही एक व्यक्ति के घर में किराएदार है. पुलिस को दिए आवेदन में सिपाही ने आरोप लगाया है कि मकान मालिक ने उसके साथ छेड़खानी की. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने जांच की तो आरोप सही मिले. एसपी राजीव रंजन का कहना है कि आरोपित मकान मालिक व अधिवक्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.