DELHI : दिल्ली में महिला पुलिस की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही सुलझा ली है. महिला पुलिस अधिकारी की हत्या के इस सनसनीखेज मामले में यह पता चला है कि उसे एक पुलिस अधिकारी ने ही गोली मारी थी. शनिवार की सुबह हत्या करने वाले पुलिस अधिकारी की भी लाश हरियाणा के करनाल से मिली है.
मिली जानकारी के मुताबिक महिला पुलिस अधिकारी प्रीति अहलावत की हत्या दीपांशु ने की थी. इसके बाद दीपांशु ने खुद को गोली मार ली. हत्या का आरोपी दीपांशु भी महिला के साथ ही दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था.
बता दें कि शुक्रवार की रात 9:30 बजे पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस थाने में तैनात एसआई प्रीति अहलावत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब प्रीति रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन से उतर कर पैदल ही अपने घर जा रही थीं. प्रीति को नजदिक से कई गोलियां मारी गई थी. प्रीति 2018 में ही दिल्ली पुलिस में भर्ती हुई थीं.
पुलिस अधिकारी की मौत के बाद पुलिस ने तुरंत इसकी जांच शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. जिसके बाद यह बात सामने आई कि एसआई प्रीति को गोली मारने वाला शख्स भी उनके साथ ही दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर था. पुलिस ने शनिवार की सुबह हत्या के आरोपी इंस्पेक्टर दीपांशु का शव भी हरियाणा के करनाल से बरामद कर लिया है. जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है.