मर्दाना बनकर महिला ने महिला से रचाई शादी, 4 महीने बाद हुआ खुलासा, पत्नी से बोली थी- श्राप है, जो बिना कपड़े के देखगा मर जायेगा

मर्दाना बनकर महिला ने महिला से रचाई शादी, 4 महीने बाद हुआ खुलासा, पत्नी से बोली थी- श्राप है, जो बिना कपड़े के देखगा मर जायेगा

PATNA : एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. दरअसल एक महिला पुरुष बनकर महिला से शादी रचा ली, जिसका खुलासा 4 महीने बाद हुआ है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी महिला बिहार की रहने वाली है.


पीड़िता की ओर से कुन्हाड़ी थाना में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि क महिला ने पुरुष बनकर महिला के साथ शादी कर ली और उसका जेवरात और पैसे लूट ली. बताया जा रहा है कि जिस महिला ने इस घटना की शिकायत पुलिस में की है, वह विधवा है. ये भी जानकारी मिली है कि आरोपी महिला और पीड़ित महिला दोनों नारीशाला में गार्ड की करती थी, जहां दोनों की मुलाकात हुई थी. 


जिस महिला को धोखा मिला है, उसने अपने पति विकास शर्मा यानी कि आरोपी महिला विजेता से जब तंग आ गई तो वह कुन्हाड़ी थाने पहुंची और दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई की जिस पति विकास शर्मा के खिलाफ महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है वो विकास शर्मा नहीं विजेता है. जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला बिहार की रहने वाली है.


पुलिस का कहना है कि पीड़िता के साथ 4 महीने तक रहने के बावजूद भी उसे शक नहीं हुआ कि वह एक महिला के साथ रह रही है. आरोपी विजेता पीड़िता से कहती थी कि उसे कोई बिना कपड़े देखेगा तो उसकी मौत हो जाएगी, ऐसा तांत्रिक से उसको श्राप मिला है. आरोपी विजेता बाकायदा पुरुषों की तरह ही रहती थी. उसका चाल ढाल बिलकुल पुरुषों जैसा था. उसकी आवाज भी भारी थी. जिसके चलते उसे शक नहीं हुआ.