1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Wed, 08 Dec 2021 12:20:18 PM IST
- फ़ोटो
BAGHA : बड़ी खबर बगहा से है जहां चिउटाहाँ थाना क्षेत्र के बैरागी सोनबरसा में एक एएसआई के पिटाई का मामला सामने आया है। एएसआई शिवशंकर प्रसाद पर ग्रामीणों ने एक महिला के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाकर पीटना शुरू कर दिया औए बंधक बना लिया। एएसआई पूर्व में चिउटाहाँ थाना में पदस्थापित थे जो स्थांतरित होकर मुजफ्फरपुर चले गए हैं।
इस बीच रात में एक घर मे एएसआई को देखकर ग्रामीण गोलबंद होकर बंधक बना लिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एएसआई को मुक्त कराकर थाना ले गई। फिलहाल अबतक किसी ने मामला दर्ज नहीं कराया है।
इस बीच गांव में एएसआई के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। रामनगर के एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने घटना की पुष्टि की है। एएसआई शिवशंकर पर लम्बे समय से एक महिला के साथ अवैध संबंध का आरोप है। फिलहाल सभी पहलुओं पर पुलिस जांच की बात कह रही हैं।