PATNA : दहेज की खातिर महिला डॉक्टर को डॉक्टर पति ने ससुरालवालों के साथ मिलकर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद महिला डॉक्टर मधुमिता रानी ने पति सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज कराया है.
नदौल की रहने वाली महिला डॉक्टर मधुमिता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 18 जून 2018 को रुपसपुर निवासी जगत नारायण के पुत्र डॉ. अलख नारायण के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले 15 लाख रुपये के लिए उसपर दवाब बना रहे थे. जब मधुमिता ने इसका विरोध किया तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. इसी बीच उसके मायके वालों ने ससुरालवालों को समझाने का प्रयास किया पर उसका कोई असर नही हुआ.
28 जनवरी 2019 को मधुमिता को उसके ससुरालवालों ने पिटाई कर दी और उसके कमरे की अलमारी तोड़कर उसमें रखे 10 लाख के गहने जबरन निकाल लिये और उसे घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद से मधुमिता अपने मायके में रह रही है. जिसके बाद डॉक्टर मधुमिता ने अपने पति डॉ. अलख नारायण, ससुर जगत नारायण, सास शीला सिन्हा, ननद अलका नारायण और भैंसुर आलोक नारायण के खिलाफ मसौढ़ी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.