कोरोना संकट में मदद के लिए आगे आया महावीर मंदिर प्रबंधन, CM राहत कोष में एक करोड़ की राशि दिए

कोरोना संकट में मदद के लिए आगे आया महावीर मंदिर प्रबंधन, CM राहत कोष में एक करोड़ की राशि दिए

PATNA : कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है. महावीर मंदिर प्रबंधन समिति ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए की राशि दिया है. 

कोरोना के खतरे को देखते हुए पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर को पहले ही बंद किया जा चुका है. रामनवमी के मौके पर पटना महावीर मंदिर में भक्तों का तांता लगता था. लेकिन इस बार कोरोना वायरस ने हर तरफ सन्नाटा फैला दिया है. बावजूद इसके महावीर मंदिर प्रबंधन ने यह फैसला किया है कि आपदा की इस घड़ी में वह आर्थिक मदद बिहार की जनता के लिए किया है. 

कोरोना संक्रमण को देखते ही हुए पहले ही हनुमान मंदिर को बंद कर दिया गया है. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने पहले ही मंदिर में घंटी बजाने और माला चढ़ाने पर रोक लगा दिया था. फिर भी संक्रमण से बचने के लिए बिहार के सभी मंदिर को सरकार ने बंद करने का आदेश दिया है.