PATNA : महिला सशक्तिकरण की दिशा में बिहार निरंतर आगे बढ़ रहा है. नई मिसाल हिंदू रीति रिवाज से हुई एक शादी समारोह में पेश की गई है. भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद डॉ संजय पासवान की बिटिया की शादी महिला पुरोहितों ने कराई है. यह महिला पुरोहित महाराष्ट्र से पटना आईं और बीजेपी एमएलसी संजय पासवान की बेटी प्रोफेसर अदिति नारायणी की शादी करवाई. शादी दिन में ही वैदिक रीती रिवाज से हुई.
प्रोफेसर अदिति जेएनयू की रिसर्च स्टूडेंट रही हैं. अपनी शादी महिला पुरोहितों से करा कर अदिति ने समाज में महिलाओं के प्रति नजरिया बदलने का संदेश दिया. यह हर लड़की के लिए प्रेरणादायक है. महिला पुरोहितों से अपनी शादी कराने की इच्छा अदिति को शुरू से ही थी. शादी तय होने के बाद अदिति ने अपने घर और ससुराल वालों को इसके लिए तैयार किया. और मिसाल पेश की.
यह दोनों महिला पुरोहित महाराष्ट्र में खासी पहचान रखती हैं. महाराष्ट्र के अंदर जब इन्होंने वैदिक के संस्कार और धार्मिक अनुष्ठान कराने की शुरुआत की थी. तब इन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब वह दौर गुजर चुका है. 25 साल पहले वेदों की पढ़ाई पूरी करने वाली इन महिला पंडितों ने पटना में जो शादी कराई है वह हर तरफ चर्चा का केंद्र बनी हुई है.
महाराष्ट्र के थाणे जिले की गौरी खुंटे और वृंदा दांडेकर महिला पुरोहित हैं. गौरी को अपने परिवार से काफी मदद मिली. इस दौरान इनकी वृंदा से मुलाकात हुई. अब तक दोनों ने साथ में कई शादियां कराईं हैं.