महाराष्ट्र सरकार के मंत्री को हुआ कोरोना, एक दर्जन से ज्यादा निजी स्टाफ पाए गए थे पॉजिटिव

1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Apr 2020 11:13:40 PM IST

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री को हुआ कोरोना, एक दर्जन से ज्यादा निजी स्टाफ पाए गए थे पॉजिटिव

- फ़ोटो

MUMABI : महाराष्ट्र में कोरोना की मार हर आम और खास पर पड़ रही है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अब कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गए हैं। उद्धव कैबिनेट के मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके पहले उनके दर्जनभर स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए जा चुके थे। 


मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ के 14 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिनमें 5 पुलिस कांस्टेबल भी शामिल थे। यह सभी मंत्री की सुरक्षा में तैनात थे जबकि बाकी 9 लोगों में उनके निजी स्टाफ, घर के नौकर और पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। अपने स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ खुद ही क्वारंटाइन हो गए थे।


मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ एनसीपी के नेता हैं। बताया जा रहा है कि वह एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए थे या बाद में कोरोना पॉजिटिव निकला। जितेंद्र अव्हाड़ कालवा मुंब्रा विधानसभा से चुनाव जीत कर आते हैं और इस इलाके में कोरोना संक्रमण का मामला हुआ है।