जेल में कोरोना विस्फोट, अचानक से 20 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

जेल में कोरोना विस्फोट, अचानक से 20 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

DESK : कोरोना संक्रमण से जुड़ी इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जेल में बंद 20 कैदी अचानक से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस खबर के सामने आते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कोरोना पॉजिटिव कैदियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां इनका इलाज शुरू हो गया है. 


मामला महाराष्ट्र के कल्याण स्थित आधारवाड़ी जेल का है. मिली जानकारी के अनुसार, जिन 20 कैदियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें शुरुआत में हल्के फुल्के लक्षण देखे गए थे. जांच के बाद पता चला की इन 20 कैदियों में कोरोना के लक्षण हैं. जेल अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई है कि टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद इन सभी कैदियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 


जेल अधिकारियों के मुताबिक संक्रमित कैदियों के संपर्क में आए अन्य सभी कैदियों को आइसोलेट कर दिया गया है. डॉक्टरों की ओर से आइसोलेट किए गए सभी कैदियों पर नजर रखी जा रही है. मेडिकल टीम की कोशिश है कि जल्द से जल्द इन कैदियों को कोरोना से ठीक कर वापस जेल में भेजा जाए. फिलहाल अधिकारी इस बात की तहकीकात में जुटे हुए हैं कि आखिर कोरोना का संक्रमण जेल के अंदर कैसे पहुंचा.