अष्टमी के दिन मां महागौरी की ऐसे करें पूजा, सारे कष्ट होंगे दूर

अष्टमी के दिन मां महागौरी की ऐसे करें पूजा, सारे कष्ट होंगे दूर

DESK : मां दुर्गा के आठवें स्वरुप का नाम है महागौरी. नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा अर्चना की जाती है. मां का यह स्वरुप बेहद ममतामयी है. यह रूप भक्तों का कल्याण कने वाले और उनके दुख, रोग और कष्टों का निवारण करने वाला है. ऐसा माना जाता है कि महागौरी की उपासना करने से व्यक्ति के धन-सम्पत्ति में वृद्धि होती है. महागौरी की पूजा अत्‍यंत कल्‍याणकारी और मंगलकारी है

कैसे करें मां महागौरीकी पूजा अर्चना :-

- सबसे पहले पीले वस्त्र पहनकर मां की पूजा शुरू करें. 

- लकड़ी की चौकी या घर के मंदिर में महागौरी की प्रतिमा या चित्र स्‍थापित करें.

- दीपक जलाएं और मन में उनका ध्यान करें.

- पूजा में मां को श्वेत या पीले फूल अर्पित करना ना भूलें.

- अगर पूजा मध्य रात्रि में की जाय तो इसके परिणाम ज्यादा शुभ होते हैं.


मां को क्या भोग लगायें ?

- आज मां को नारियल का भोग लगायें

- इसे सर पर से फिरा कर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें

- आपकी कोई एक ख़ास मनोकामना पूर्ण होगी


मां की उपासना का मंत्र :-

श्वेते वृषे समारूढ़ा श्वेताम्बरधरा शुचिः।
महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोदया॥