महागठबंधन की हार तय ! नीतीश के फूलपुर से चुनाव लड़ने पर बोले शाहनवाज ... बिहार में अब नहीं है JDU को कोई वोट, इसलिए जा रहे वहां

महागठबंधन की हार तय ! नीतीश के फूलपुर से चुनाव लड़ने पर बोले शाहनवाज ... बिहार में अब नहीं है JDU को कोई वोट, इसलिए जा रहे वहां

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यूपी के फूलपुर लोकसभा इलाके से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है। जेडीयू के यूपी प्रभारी श्रवण कुमार का कहना है कि - यूपी के फूलपुर के लोग यह चाहते हैं कि नीतीश कुमार यूपी से भी चुनाव लड़ेंगे। यहां के लोग का ऐसा कहना है कि वो सिर्फ अपना नामांकन भर दें जीत हमलोग तय कर देंगे। वहीं, नीतीश कुमार के यूपी से चुनाव लड़ने की बातों को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर नजर आ रही है। इसी कड़ी में अब बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बड़ा हमला बोला है। शहनबाज ने कहा है कि - उनको बिहार में तो सीट मिल नहीं रही है वहां क्या करेंगे। 


दरअसल, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन से जब यह सवाल किया गया कि नीतीश कुमार यूपी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं इस बात की चर्चा तेज है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि -  नीतीश कुमार को बिहार में तो कोई सीट नहीं मिल रही है वो यूपी में क्या ही चुनाव जीतेंगे। अब महागठबंधन को यह मालूम चल गया है कि, बिहार में उनको एक भी सीट नहीं मिलने वाला है। इस लिहाजा नीतीश कुमार खुद यूपी से चुनाव लड़ने का सोच रहे हैं। बिहार में इसबार सभी सीटों पर एनडीए का कब्ज़ा होने वाला है। यह बात पक्की हो चुकी है। 


इसके आगे भाजपा नेता ने कहा कि - नीतीश कुमार को बिहार से बाहर जाकर चुनाव लड़ने के बारे में तो सोचना भी नहीं चाहिए। हमलोग तो कभी भी दूसरे राज्यों से चुनाव लड़ने के बारे में सोचते नहीं है। हमारे लिए तो अपना राज्य ही अपना देश होता है। वैसे भी अब महागठबंधन को अंदाजा हो गया है कि बिहार में उनका खाता नहीं खुलने वाला। इसलिए सबलोग इधर - उधर जाने का सोच रहे हैं। 


इधर, मोदी सरनेम केस मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के मामले में इन्होंने कहा कि -  यह अदालत का मामला है।अदालत ने ही इनको लेकर फैसला सुनाया था अब अदालत ने ही इसपर स्टे आर्डर लगाया है। अदालत के काम में हम लोग कभी कुछ नहीं बोलते और ना ही टांग अराते हैं। इसलिए उनके मामले में अदालत का जो फैसला आया है वह सब जानता है।