MADHUBANI NEWS: लूटी गई बाइक और मोबाइल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

MADHUBANI NEWS: लूटी गई बाइक और मोबाइल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

MADHUBANI: मधुबनी पुलिस ने बाइक लूटकांड मामले का उद्भेदन किया है। लूटी गई बाइक और मोबाइल फोन के साथ एक अपराधी को दबोचा है। घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र में बीते 20 सितंबर को हुई थी। बाइक लूट कांड का पुलिस ने आज उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने लूटी गई बाइक और मोबाइल फोन के साथ एक शातिर बदमाश को अंधरामठ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। 


इस कांड में संलिप्त दो और अपराधी की पहचान कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी की जा रही है। अपराधियों की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के धौंसही गांव निवासी राम कुमार मंडल के पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है। झंझारपुर के डीएसपी पवन कुमार ने बाइक लूट कांड का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 20 सितबर को मधेपुर थाना क्षेत्र के पचही गांव निवासी दिनेश महतो के पुत्र अनिल कुमार का हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में आए अपराधियों ने लूट लिया था। 


झंझारपुर थाना क्षेत्र के सुखेत -भखरौली सड़क पर अपराधियों ने बाइक लूट की घटना को उस समय अंजाम दिया जब अनिल कुमार अपने दोस्त शिव शंकर कुमार के साथ झंझारपुर से इंद्रपुजा मेला देखकर घर जा रहे थे, अपराधियों ने सुनसान जगह पर भय दिखाकर बाइक के साथ ही बाइक सवार अनिल कुमार का मोबाइल फोन भी लूट लिया। घटना के बाद अपराधी बाइक को अंधरामठ थाना के अमचिरी गांव में अपनी बहन रुक्मणि देवी, पति रामनाथ मंडल के छुपाकर रख दिया और स्वयं अंधरामठ थाना के ही बाजूबंद गांव में अपने मौसा नारायण मंडल के घर छुप गया। 


घटना के अगले दिन ही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर तकनीकी अनुसंधान की मदद से अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, शातिर बदमाश रंजन कुमार को उनके मौसा के घर से लूटे गए मोबाइल फोन के साथ दबोच लिया, फिर धाराएं अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके बहन की घर से लूटे गए बाइक को भी बरामद कर लिया। इस कांड में संलिप्त दो और अपराधियों की पहचान कर ली गई है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।