Madhubani Crime News: शराबबंदी वाले राज्य में एक करोड़ की शराब जब्त, असम से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप

Madhubani Crime News: शराबबंदी वाले राज्य में एक करोड़ की शराब जब्त, असम से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप

MADHUBANI: बिहार में शराबबंदी के आठ साल पूरे होने के बावजूद राज्य में शराब की तस्करी और उसके इस्तेमाल पर पूर्ण अंकुश नहीं लग सका है। लगातार दूसरे राज्यों से शराब की खेप बिहार पहुंच रही है। ताजा मामला मधुबनी से सामने आया है, जहां पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर ट्रक से एक करोड़ की शराब को जब्त किया है।


दरअसल, मद्य निषेध विभाग पटना द्वारा दी गई सूचना के आधार पर झंझारपुर के भैरवस्थान थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जूट की खाली बोरी लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान राजस्थान के जोधपुर जिला अंतर्गत जांबा थाना के गोदरा की धनिया हरलाया निवासी हरिराम के पुत्र बनवारी राम के रूप में हुई है।


ट्रक से 19 हजार 1 सौ 40 बोतल में कुल 4 हजार 2 सौ 95 लीटर अलग अलग ब्रांड के विदेशी शराब को जब्त किया गया है। झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि मद्य निषेध प्रभाग इकाई पटना द्वारा सूचना मिली कि एक यूपी नंबर के दस पहिया ट्रक में लोडकर चोरी छुपे बड़ी मात्रा में शराब फुलपरास से मुजफ्फरपुर की ओर एनएच 27 होकर जा रही है। जिसके बाद डीएसपी द्वारा भैरवस्थान थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है।


पुलिस टीम ने भैरवस्थान थाना के समीप नमस्ते होटल के सामने एनएच 27 पर फूलपरास की ओर से आने वाली सभी ट्रकों की सघन जांच शुरू की। उसी दौरान पुलिस ने जुट की खाली बोरी लदे ट्रक में छीपाकर रखे गए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। पूछताछ करने पर पता चला है कि बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित है और असम के लखीमपुरी से लोड कर उसे मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। 

रिपोर्ट- कुमार गौरव