MADHUBANI: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। यही कारण है कि वो एक के बाद एक क्राइम की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। इस बार अपराधियों ने मधुबनी में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां अपराधियों ने मेला देखने घर से निकले युवक की हत्या कर शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया।
ग्रामीण जब वहां से गुजर रहे थे तभी युवक की लाश पर उनकी नजर पड़ी। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना जयनगर के देवधा थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव और सिमरारी गांव के बीच की है।
मृतक की पहचान गाढ़ा गांव निवासी राम नारायण साह के पुत्र रत्न कुमार साह के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। मृतक के चाचा अशोक साह ने बताया कि रत्न कुमार साह रात में मां से यह कहकर निकला था कि वह मेला देखने जा रहा है। लेकिन जब वह घर नहीं लौटा तब परिजन उसकी खोजबीन में जुट गये लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका।
सुबह में ग्रामीणों ने सड़क किनारे पड़े मोटरसाइकिल और रत्न कुमार साह की लाश को देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान रत्न कुमार साह के रूप में की। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया। परिजन पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।
मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट..