मधेपुरा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, घटनास्थल पर दादी-पोते की मौत, बेटे की हालत नाजुक

1st Bihar Published by: Srikant Rai Updated Sun, 19 Nov 2023 07:01:39 PM IST

मधेपुरा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, घटनास्थल पर दादी-पोते की मौत, बेटे की हालत नाजुक

- फ़ोटो

MADHEPURA:  मधेपुरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां दर्दनाक सड़क हादसे में दादी और पोते की मौत हो गयी है जबकि महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहारीगंज/मुरलीगंज एसएच 91 पर प्रसादी चौक की है। जहां सड़क दुर्घटना में दादी-पोता की दर्दनाक मौत हो गयी। वही बाइक चालक पुत्र की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।


 इधर घटना से आक्रोशित लोगों सड़क पर शव रखकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरनगर विशहरिया गांव से बाइक पर सवार होकर मधेपुरा जिले के बिहारीगंज स्थित कुस्थन गांव जा रहे थे, बाइक पर दादी और पोता सवार थे. इसी दौरान एसएच 91 पर तेज रफ्तार ट्रक ने जोड़दार टक्कर मार दी, जिसे बाइक पर सवार महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. 


वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची मुरलीगंज थाना की पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं घटना स्थल से पुलिस ने ड्राइवर और ट्रक को अपने अपने कब्जे में लेकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेजा गया है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। छठ पूजा पर हुई इस घटना से पूरा परिवार काफी सदमे में है।