ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Teacher News: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे कई शिक्षक बर्खास्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी के बड़े एक्शन के बाद मचा हड़कंप Bihar Crime News: शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद भीषण गोलीबारी, देखते ही देखते मातम में तब्दील हुआ ख़ुशी का माहौल SVU Raid: CO के ठिकाने पर बड़ी रेड, SVU सुबह से कर रही छापेमारी, कुछ दिनों पहले हुए थे निलंबित Bihar News: चलो शराब पीकर शराबियों को पकड़ते हैं".. जाम छलकाते थाने का ड्राइवर वायरल, अब होगा बड़ा एक्शन Bihar politics: तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड...पुलिस को है तलाश, BJP ने जारी किया पोस्टर Religion: हनुमान जी की पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर Bihar Election 2025 : एक घंटे तक तेजस्वी और राहुल -खड़गे में हुई बातचीत,आखिर क्यों नहीं बन रही सहमति; पढ़िए यह खबर BIHAR NEWS: पटना जेपी पथ में आई दरार पर NIT की आई रिपोर्ट, जानिए जांच के बाद क्या मिला आदेश

मांग भरने की उम्र में.. दहेज के केस का चार्जशीट .... पुलिस की वर्दी में महिला दारोगा की रील वायरल

मांग भरने की उम्र में.. दहेज के केस का चार्जशीट .... पुलिस की वर्दी में महिला दारोगा की रील वायरल

07-Aug-2024 12:45 PM

MUZAFFARPUR : मांग भरने की उम्र में.. दहेज के केस का चार्जशीट भर रही हूं.. ये बात बिहार पुलिस कीमहिला दरोगा अपने रील के कैप्शन में लिखती हैं और उनकी रील सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हो गई कि मैडम की चर्चा हर तरफ होने लगी है। दरअसल, रील का चस्का आम आदमी के साथ ही साथ पुलिसकर्मियों को भी ऐसा लगा है कि शायद वह भूल जाते हैं कि उनकी इस छोटी सी गलती से नौकरी भी जा सकती है। 


अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से निकल कर सामने आया है। जहां एक महिला दारोगा का वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें महिला दारोगा तरह-तरह की रील बनाती हुई नजर आ रही है एक रील में तो वो गश्ती गाड़ी के अपने पालतू कुत्ता ले साथ रील बनाती नजर आ रही हैं। जबकि, एक रील में दरोगा मैडम तरह-तरह की शेरो शायरी लिखती और सुनाती नजर आ रही हैं। 


बताया जाता है कि महिला दारोगा जिले के तुर्की थाने में तैनात है और उनको रील का चस्का कुछ इस कदर है कि वह हर दिन रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती है। हालांकि, फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन, पुलिस मुख्यालय से वर्दी में रील नहीं बनाने को लेकर आदेश के बाबजूद इस तरह के रील वायरल होना। अपने आप में एक सवाल बनता जा रहा है। 


वही इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है की महिला दरोगा वर्दी में पुलिस स्टेशन में ड्यूटी के दौरान वर्दी में काम करते हुए रील्स बना रही है। इस प्रकार के कई रील्स थाने में पदस्थापित दरोगा हो या सिपाही सब के ड्यूटी के दौरान वर्दी में रील्स वायरल हो रही है।  ये महिला दरोगा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खूब चमक गई इनके काफी फैंस फॉलोअर्स भी हो गए। 


उधर, इस तरह के मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि वर्दी का अपना सम्मान होता है। ड्यूटी के दौरान इस तरह का वीडियो बनाना और वायरल करना गलत है। कोई भी पुलिसकर्मियों इस तरह से अनुसासनहीन होता है या इस तरह की हरकत करता है तो उसपर पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।