लुटेरी दुल्हन ! शादी के दूसरे ही दिन गहने और पैसा लेकर प्रेमी के साथ हुई फुर्र, अलग रूम में सोया था हसबैंड

लुटेरी दुल्हन ! शादी के दूसरे ही दिन गहने और पैसा लेकर प्रेमी के साथ हुई फुर्र, अलग रूम में सोया था हसबैंड

BHAGALPUR : इश्क का खुमार जब किसी पर चढ़ता है तो फिर उसके लिए सही और गलत का निर्णय कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। इसके फेर में पड़े इंसान एक पल में ऐसा कदम उठा लेता है जिससे उसके पुरे परिवार की मुश्किलें काफी बढ़ जाती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भागलपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां शादी के दसूरे दिन एक दुल्हन अपनी प्रेमी संग फरार हो गई। इस दौरान उसने अपने पति के घर से गहने और कैश भी लेकर फुर्र हो गई। 


दरअसल, भागलपुर में शादी के दूसरे दिन एक दुल्हन भाग निकली। पति ने बताया कि, जब रात में वो दूसरे कमरे में सो रहा था उसी टाइम रात में 2 बजे उसकी पत्नी ने अपनी प्रेमी को बुलाया और उसके साथ भाग गई। वो अपने साथ गहने और कैश भी ले गई। यह मामला नारायणपुर गांव का है।अब पीड़ित पति नंदलाल ठाकुर ने भवानीपुर थाने में केस दर्ज कराया है।


बताया जा रहा है कि, नंदलाल 21 मई को मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के लोहछी लक्ष्मीपुर में धूमधाम से शादी कर 22 मई को पत्नी के साथ घर पहुंचा था। 22 मई की देर रात उसकी पत्नी फरार हो गई। लड़की के गायब होने के बाद परिवार वालों ने उसके घर वालों से भी बात की, लेकिन वो उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद छानबीन की गई तो पता चला कि वो प्रेमी के साथ भाग गई। नंदलाल ने कहा कि वह अपनी पत्नी के प्रेमी को नहीं पहचानता है। लड़की के माता-पिता सारे मसले को जानते थे फिर भी उन्होंने अपनी बेटी की शादी मुझसे करा दी।


इधर, इस घटना की पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार यादव ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दुल्हन के ससुराल से फरार होने की तस्वीर निकाली। पुलिस ने क्रेटा गाड़ी को मानसी के एक गांव से नवविवाहिता के साथ गुरुवार को बरामद कर लिया है, जिसके बाद न्यायालय में बयान करवाया।वहीं, इस पूरे मामले में नवगछिया पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने जांच के बाद लड़की को ढूंढ लिया है। न्यायालय में 164 का बयान भी दर्ज कराया गया है। लड़की के बालिग होने के कारण न्यायालय के आदेशानुसार उसे अपने इच्छा अनुसार अपना जीवन गुजारा करने का आदेश जारी किया गया। वहीं इस मामले में लड़की का कहना है कि वह नगद या जेवरात लेकर फरार नहीं हुई है।