लॉकडाउन के कारण प्रेमिका से मिलने घर पहुंच गया प्रेमी, परिजनों ने पीट-पीटकर दोनों को मार डाला

लॉकडाउन के कारण प्रेमिका से मिलने घर पहुंच गया प्रेमी, परिजनों ने पीट-पीटकर दोनों को मार डाला

DESK : लॉकडाउन के कारण प्रेमिका से मिलने उसके घर जाना प्रेमी को महंगा पड़ा, प्रेमिका के परिजनों ने दोनों को मिलते देख लिया और दोनों की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी. ये दिल दहलादेने वाली वारदात लखनऊ के सआदतगंज की है. 


जहां शनिवार की देर रात प्रेम युगल की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. डबल मर्डर की इस वारदात को लड़की के परिजनों अंजाम दिया गै. मामले की जानकारी मिलते ही  पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हत्याकांड में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

मिली जनाकारी के अनुसार नौबस्ता मोहल्ले में दूध और प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाला 25 साल का अब्दुल मालिक अपने ही मोहल्ले में रहनी वाली प्रेमिका के घर मिलने पहुंच गया. दोनों को एक साथ देखकर लड़की के परिजन भड़क गए और सबने  मिलकर अब्दुल करीम की लाठी-डंडों पिटाई कर दी.  बीच बचाव करने आई प्रेमिका की भी  पिटाई कर दी. परिजनों नेे दोनों की इतना मारा की दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.